रांची(ईएमएस)।झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। झारखंड में 3181 पदों पर एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की बहाली होगी। इनमें 3020 नियमित पदों पर और 161 बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति होगी। जेएसएससी जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित करेगा और इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एएनएम के लिए ओएमआर शीट और कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा एक चरण में मुख्य परीक्षा के रूप में होगी। इसमें प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। हर सवाल एक-एक अंक का होगा। सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा, जबकि निगेटिव मार्किंग नहीं दी जाएगी।एक घंटे की होने वाली परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि हिन्दी, अंग्रेजी में प्रश्न होंगे। एएनएम के लिए अभ्यर्थी को झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल से निबंधित होना अनिवार्य होगा। एएनएम के इन पदों पर नियुक्ति वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे-2400, सातवां पुनरीक्षित वेतनमान लेवल-04 में होगी। नियुक्ति के लिए मैट्रिक या 10वीं पास (न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास) और 18 माह का एएनएम प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। कोटिवार न्यूनतम अंक का निर्धारण एएनएम की लिखित परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत और आदिम जनजाति के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। मेधा सूची का निर्धारण लिखित परीक्षा के प्राप्तांक, मैट्रिक व इंटरमीडिएट के प्राप्तांक, प्रशिक्षण व अनुभव के आधार पर होगा। इसके लिए भी अंकों का निर्धारण कर दिया गया है। पांच वर्ष अनुबंध पर कार्य कर चुकी एएनएम को न्यूनतम अंक से छूट दी जाएगी। कर्मवीर सिंह/09जुलाई/25