क्षेत्रीय
रांची(ईएमएस)।रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के द्वारा 1 जून से लेकर 9 जुलाई तक 12241 उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजा गया है। नोटिस मिलने के निर्धारित दिनों में बकाया भुगतान नहीं करने वालों पर 4550 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काट दी गई। लीगल नोटिस भेजने के बाद विद्युत अंचल को एक माह में ही बकायादारों से 2.32 करोड़ रुपये का भी राजस्व वसूला। अधीक्षण अभियंता डीएन साहू के अनुसार यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा। इसलिए बकायादार उपभोक्ता अविलंब अपना बकाया का भुगतान कर दें। कर्मवीर सिंह/09जुलाई/25