क्षेत्रीय
09-Jul-2025


रांची(ईएमएस)। राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई सुविधायुक्त करने का फैसला लिया है। अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को इससे निःशुल्क इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। एक माह में सभी जिला अस्पतालों में वाई-फाई की सुविधा चालू की जाएगी। छह माह में सभी सीएचसी-पीएचसी को भी इस सुविधा से लैस किया जाएगा। सरकार की ओर से बीएसएनएल के जरिये सभी अस्पतालों में वाई-फाई सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल मरीजों में जागरुकता बढ़ाने के साथ अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार लाएगी। कर्मवीर सिंह/09जुलाई/25