क्षेत्रीय
09-Jul-2025
...


योजनाओं का लाभ दिलाने घर-घर पहुंच रही पुलिस बालाघाट (ईएमएस). जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एसपी आदित्य मिश्रा ने एक अभिनव पहल की है। इसके लिए पुलिस कैंपों में एकल सुविधा केंद्र स्थापित किया है। जिले में अभी तक 46 एकल सुविधा केंद्र स्थापित हो चुके हैं। इन केंद्रों के माध्यम से सुदूर वनांचल क्षेत्रों में निवासरत बैगा आदिवासियों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार पट्टा जैसी योजनाएं के लिए दस्तावेजों को तैयार करने में पुलिस मदद कर रही है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार और अड़चने पैदा करने के कारण इन क्षेत्रों के अनेक बैगा आदिवासी वर्षों से शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित थे। इस स्थिति को बदलने और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एसपी आदित्य मिश्रा ने अभिनव पहल की है। इसके लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित पुलिस चौकी, थानों में एकल सुविधा केंद्र प्रारंभ किया है। उल्लेखनीय है कि सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा नक्सल उन्मूलन के लिए अनेक निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जिले में पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित सुदूर अंचलों में जनकल्याण की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाए जा रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासन की सीधी पहुंच स्थापित कर वहां विकास, विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया जा रहा है। सीएम की मंशा अनुसार वनाधिकार पट्टा के लिए भी कर रहे पहल एकल सुविधा कें्रद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार बैगा आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिए जाने के लिए भी पहल कर रहे हैं। इसके लिए चिन्हित पात्र हितग्राहियों के फार्म भरवाए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस को दस्तावेजों की कमी की समस्या सामने आ रही है, जिसे एकल सुविधा केंद्र के माध्यम से दूर किया जा रहा है। वनाधिकार पट्टे के लिए अभी तक सैकड़ों आवेदन उपखंड स्तरीय वन अधिकार समिति के वनमित्र पोर्टल पर अपलोड कराए जा चुके हैं। तकनीकी ज्ञान कम होने के चलते पुलिसकर्मी स्वयं लोगों के पास पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन भी अपलोड करवा रहे हैं। वन मित्र पोर्टल पर दस्तावेज के अपलोड होने के बाद गठित टीम द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। एकल सुविधा केंद्र के तहत पुलिसकर्मी स्वयं फॉलोअप लेकर दस्तावेजों की स्कूटनी कर रहे हैं। केंद्र की सहायता से तैयार हो चुके हैं जाति प्रमाण पत्र एकल सुविधा केंद्र का फायदा अब ग्रामीणों को मिलने लगा है। प्रारंभिक सफलता में पुलिस चौकी बिठली और थाना गढ़ी में संचालित केंद्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र तैयार कर ग्रामीणों को वितरित भी किया जा चुका है। इसके लिए पुलिसकर्मी बकायदा घरों में पहुंचकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवा रहे हैं। भानेश साकुरे / 09 जुलाई 2025