बालाघाट (ईएमएस). एक माह से इंतजार कर रहे रीवा-पुणे ट्रेन जो कि बालाघाट होकर जाएगी, उसके शीघ्र प्रारंभ होने के संकेत मिल रहे हैं। हो सकता है कि इसी सप्ताह से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी जाए। पिछले माह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो ट्रेन रीवा-पुणे, जबलपुर-रायपुर चलाने की घोषणा की थी। यह दोनों ही ट्रेन बालाघाट-गोंदिया मार्ग से होकर चलाना तय हुआ है। परंतु घोषणा के बाद से अभी तक इन दो ट्रेनों को शुरु नहीं किया जा सका है। रीवा-पुणे ट्रेन को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो यह एक सप्ताह के अंदर पटरी पर दौड़ सकती है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार 11 जुलाई को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के आसार है, जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रण भेजा गया है। रेलवे ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। अब सिर्फ ट्रेन चलाने की तारिख का इंतजार किया जा रहा है। इस रूट से चलेगी ट्रेन रीवा-पुणे ट्रेन क्रमांक 20152 यह प्रति बुधवार को सुबह 6.45 बजे रीवा से प्रारंभ होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर होकर अगले दिन सुबह 9.45 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 20151 पुणे-रीवा एक्सप्रेस हर गुरुवार को दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से अगले दिन शाम 5.30 बजे रीवा पहुंचेगी। जबलपुर-रायपुर ट्रेन कब चलेगी रेल मंत्री के घोषणा के मुताबिक जबलपुर से रायपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाया जाना प्रस्तावित है, परंतु अभी तक इस ट्रेन के चलाए जाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को चलाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे जोन और दक्षिण पूर्व मध्य रेल जोन ने अपने-अपने मुताबिक रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। बताया जाता है कि बिलासपुर जोन ने इस ट्रेन को रायपुर से गढ़ा तक चलाने की समय सारिणी प्रेषित की है। वहीं जबलपुर जोन ने जबलपुर से रायपुर तक चलाने के लिए अपनी ओर से समय सारिणी भेजी है। अब इंतजार किया जा रहा है आदेश का? भानेश साकुरे / 09 जुलाई 2025