प्रशासन लेगा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन लौट रहा पटरी पर जिले में अब तक 545 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड बालाघाट (ईएमएस). जिले में पिछले तीन दिनों से अनवरत बारिश के बाद मंगलवार की दोपहर से रफ्तार धीमी पड़ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश कम होने के चलते नदियों का जल स्तर भी नीचे उतर रहा है। आवागमन भी धीरे-धीरे सुचारु रुप से चलने लगा है। वहीं प्रशासन पिछले दिनों हुई बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गया है। जिले में अब तक 545 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जानकारी के अनुसार जिले में 6 जुलाई से अनवरत बारिश का दौर प्रारंभ हुआ था, जो मंगलवार को दोपहर बाद से थम गया है। अतिवृष्टि ने जिले में तबाही मचा दी थी। नदी-नालों के उफान पर होने से ग्रामीण क्षेत्रों का सडक़ संपर्क टूटा हुआ था। दो स्थानों पर तालाब फूटने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं दो लोग नाले में भी बह गए थे। हालांकि, मंगलवार की दोपहर से बारिश थमने के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। बुधवार की शाम करीब आधा घंटा ही बारिश हुई है। तबाही का नजर आ रहा है मंजर अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से अब ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही का मंजर नजर आ रहा है। खासतौर पर खेतों पर लगी फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सडक़ें, मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है। बारिश थमने के बाद क्षतिग्रस्त मकानों से गृहस्थी के जरुरत के सामानों को समेटने में लोग लगे हुए हैं। वारासिवनी तहसील में जमकर बरसे बदरा चालू वर्षा सत्र के दौरान जिले में 1 जून से 9 जुलाई तक 545 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 222 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 9 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले में 82 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। कार्यालय अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 78 मिलीमीटर, वारासिवनी में 104, बैहर में 58, लांजी में 33, कटंगी में 213, किरनापुर में 34, खैरलांजी में 23, लालबर्रा में 94, बिरसा में 03, परसवाड़ा में 108 और तिरोड़ी तहसील में 149 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में बीते 24 घंटे में 82 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जिसमें सबसे अधिक 213 मिलीमीटर वर्षा कटंगी तहसील में रिकॉर्ड की गई है। वहीं 1 जून से 9 जुलाई तक बालाघाट तहसील में 706 मिलीमीटर, वारासिवनी में 858, बैहर में 697, लांजी में 230, कटंगी में 533, किरनापुर में 520, खैरलांजी में 225, लालबर्रा में 672, बिरसा में 403, परसवाड़ा में 664 और तिरोड़ी तहसील में 486 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है । इस प्रकार जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक 545 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। चालू वर्ष सत्र में जिले में सबसे अधिक 858 मिलीमीटर वर्षा वारासिवनी तहसील में और सबसे कम 225 मिलीमीटर वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा बालाघाट, अशोकनगर, दमोह, मुरैना, सागर, शिवपुरी, रायसेन, टीकमगढ़ एवं विदिशा जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना बताई गई है। भानेश साकुरे / 09 जुलाई 2025