सावरी समिति का एसएसपी उर्वरक का लॉट मिला अमानक बालाघाट (ईएमएस). उपसंचालक कृषि एवं अधिसूचित प्राधिकारी फूलसिंह मालवीय ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित सावरी में भंडारित सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का नमूना प्रयोगशाला जांच में अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय व भंडारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। खैरलांजी तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित सावरी में भंडारित सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक के बैच क्रमांक बीजी-02 का नमूना 17 जून को प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्र किया गया था। उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला द्वारा जांच में यह नमूना अमानक पाया गया है। जिसके कारण बैच क्रमांक बीजी-02 के अमानक उर्वरक के क्रय-विक्रय व भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भानेश साकुरे / 09 जुलाई 2025