खेल
10-Jul-2025
...


लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के आज से यहां शुरु हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में केवल एक बदलाव के साथ उतरने की उम्मीद है। इस मैच में तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की संभावना नहीं है। बुमराह को पिछले मैच में कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया था। वहीं बल्लेबाज करुण नायर को टीम में बनाये रखा जाएगा हालांकि पहले दो टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। करुण ने चार पारियों में अब तक 0, 20, 31 और 26 रन ही बनाए हैं। उनका औसत मात्र 19.25 रहा है। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच में भी जगह नहीं मिलेगी क्योंकि लॉर्ड्स की हरी पिच पर तेज गेंदबाजों को सहायता मिलती है। टीम में अधिक बदलाव नहीं किये जाने का कारण ये है कि प्रबंधन विजयी संयोजन को बनाये रखना चाहता है। बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी और बेहतर होगी। इससे पहले एजबेस्टन में आकाश दीप ने कुल दस विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज ने भी पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। करुण इस मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह बनाये रखन का प्रयास करेंगे क्योंकि उन्हें आठ साल बाद वापसी का अवसर मिला है। वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के अनुसार, लॉर्ड्स टेस्ट में करुण नायर के लिए अंतिम मौका हो सकता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में अपने पिछले तीन में से दो टेस्ट जीते हैं, जिनमें 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत शामिल है. ऐसे में गंभीर और गिल अब सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने का प्रयास करेंगे। भारतीय टीम की संभावित अंतिम ग्यारह : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। गिरजा/ईएमएस 10 जुलाई 2025