चौथे मैच में मेजबानों को छह विकेट से हराया राधा यादव बनी प्लेआर ऑफ द मैच लंदन (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीती है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी धरती पर एक बार भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है। इस मैच में भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। स्पिनर राधा यादव ने 15 रन देकर दो विके लिए और उन्हें प्लेआर ऑफ द मैच को अवार्ड मिला। वहीं श्री चरणी ने 30 रन देकर दो जबकि दीप्ति शर्मा ने 29 रन देकर एक विकेट लिया। इस इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिलाएं सात विकेट पर 126 रन ही बना पायीं। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को भारतीय महिलाओं ने सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा के 32 और स्मृति मंधाना के 31 रनों की सहायता से पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 24 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने तीन ओवर पहले ही 127 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस जीत प खुशी जताते हुए भारतीय महिला टीम की हरमनप्रीत ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि हम यहां सीरीज जीतने में सफल रहे हैं। जिस तरह से हमने इस सीरीज में प्रदर्शन किया उससे मुझे अपनी टीम पर गर्व है। इसमें हर खिलाड़ी में अपना योगदान दिया उससे मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले हमने भारत में अभ्यास शिविर में भाग लिया था जिसका लाभ हमें मिला। हमने अपनी रणनीति पर काम किया था और यहां उस पर अच्छी तरह से अमल किया। हर किसी को अपनी भूमिका पता थी और उसी के अनुसार हमने खेला। भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से हराया था। इसके बाद ब्रिस्टल में उसे 24 रन से जीत मिली। इंग्लैंड की महिला टीम की सबसे छोटे प्रारूप में इस मैदान पर पहली पराजय थी। वहीं तीसरे मैच में मेजबान टीम जीती। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय स्पिनरों राधा और दीप्ति ने शुरुआत में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजे दिया। नैट साइवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रही टैमी ब्यूमोंट ने तेजी से 20 रन बनाकर पलटवार किया पर राधा के सामने वह टिक नहीं पायी। इसके बाद चरणी ने एलिस कैप्सी को भी पेवेलियान भेज दिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 93 रन पहुंच गया। गिरजा/ईएमएस 10जुलाई 2025