कोलकाता(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल से आए दिन हिंसा और आगजनी की खबरें आ रहीं हैं। गुरुवार देर रात यहां एक टीएमसी नेता की बेहरमी से हत्या कर दी गई। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने रज्जाक खान पर पहले गोली चलाई और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। इस घटना ने इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खान पर हमला उस समय हुआ जब वह सिरिस्ताला के पास अपने घर लौट रहे थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, खान पर भांगर बाजार से मारीचा लौटते समय एक नहर के पास घात लगाकर हमला किया गया। हमलावरों ने पहले उन पर गोली चलाई और फिर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। काशीपुर पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। कोलकाता पुलिस के बयान के अनुसार, कल रात करीब 9:45 बजे, चक मारीचा गांव, चाल्टाबेरिया ग्राम पंचायत के निवासी राज्जाक खान पर उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र के सिरिस्ताला के पास कुछ लोगों ने हमला किया, जब वह घर लौट रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। जांच शुरू कर दी गई है। कैनिंग पूर्व के विधायक सौकत मोल्ला ने दावा किया कि इस हमले के पीछे आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों का हाथ है और उन्होंने तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग की। मोल्ला ने कहा, “यह आईएसएफ समर्थित असामाजिक तत्वों का काम है। राज्जाक पार्टी के काम के बाद घर लौट रहे थे। हमलावरों ने न केवल उन्हें गोली मारी, बल्कि उनकी गर्दन भी काट दी। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वीरेंद्र/ईएमएस/11जुलाई2025