गाजा(ईएमएस)। गाजा सिर्फ और सिर्फ मौत का एक ठिया है। यहां लोग भूख से मरें या सनसनाती गोली से। मौत दोनों में निश्चित है। कुल मिलाकर भूख दम तोड़ते लोगों का यह कब्रस्तान बन गया है। यह बात यूनाइटेड नेशंस राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के प्रमुख फिलिप लजारिनी ने कही है, जिनका बयान पूरी दुनिया का दिल झकझोर रहा है। लजारिनी ने एक्स पर लिखा, ‘निर्बलता और चुप्पी भी एक तरह की साझेदारी है। अब भी अगर हम खामोश रहे, तो अराजकता और बढ़ेगी। गाज़ा के दैर अल-बलाह शहर में जब महिलाएं और बच्चे पोषण सामग्री लेने सहायता सेंटर पर पहुंचे, तो 15 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। मरने वालों में 9 बच्चे और 4 महिलाएं थीं। यही नहीं, रफाह में एक और सहायता केंद्र के पास 11 लोगों को निशाना बनाया गया। उस दिन कुल 45 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। गाजा की स्थानीय सरकार का दावा है कि 27 मई के बाद से अब तक अमेरिका और इजराइल समर्थित खाद्य वितरण केंद्रों के पास कम से कम 773 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 5101 घायल हुए हैं। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कार्ल स्काउ, जो हाल ही में गाजा का दौरा कर लौटे हैं, ने बताया कि उनके पास पूरे गाज़ा की आबादी के लिए दो महीने का खाना मौजूद है, लेकिन ट्रकों को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिल रही। ऐसा भीषण हाल मैंने पहले कभी नहीं देखा। गाजा में दो बड़े आतंकी ढेर इजरायली सेना और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने गाजा में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक जिहाद के शीर्ष आतंकी फजल अबू अल-अता को 7 जून को मार गिराया। इसकी पुष्टि अब की गई है। वह शुजैय्या सेक्टर का डिप्टी कमांडर रह चुका था और ‘ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स’ के दौरान शानइया सेक्टर का प्रभारी था। वह आतंकियों के बीच समन्वय और हमलों की साजिशों में शामिल रहा। साथ ही 7 अक्टूबर के हमले में में भी उसकी भूमिका थी। इसके अलावा, आईडीएफ ने आतंकवादी हमद कामेल अब्द अल-अजीज अयाद को भी मार गिराया, जो इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन में तुर्कमान बटालियन की योजना बनाने और तोड़फोड़ करने के लिए जिम्मेदार था। यह आतंकवादी आईडीएफ बलों के खिलाफ आतंकवादी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था। वीरेंद्र/ईएमएस 13 जुलाई 2025