ज़रा हटके
17-Jul-2025
...


लंदन (ईएमएस)। एक टाइम ट्रैवेलर ने दावा किया है कि वह सैकड़ों साल आगे की दुनिया देखकर लौटा है, तो रोमांच और डर दोनों ही बढ़ जाते हैं। ऐसा ही दावा किया है एनो एलरिक नाम के एक व्यक्ति ने, जो खुद को टाइम ट्रैवेलर बताता है। एलरिक का कहना है कि वह 646 साल आगे के समय में जाकर लौटा है और उसने जो देखा है, वह 2025 को इंसानों के लिए बेहद मुश्किल भरा बताता है। एलरिक सोशल मीडिया पर अपनी भविष्यवाणियां करता है। उसने दावा किया कि इंसान जिस तरह आज जंगलों की आग, ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप देख रहा है, वह सामान्य घटनाएं नहीं हैं। एलरिक के मुताबिक उसने चार साल पहले ही इन सबके बारे में आगाह कर दिया था। उसकी कुछ भविष्यवाणियां सुनकर लोग हैरान और डरे हुए हैं। उसने 30 मार्च को गोलेथ नाम के एक विशाल एस्टेरॉयड के सेंट्रल अमेरिका से गुजरने की भविष्यवाणी की थी और कहा था कि इससे अमेरिका को नुकसान हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। लेकिन 20 अप्रैल की भविष्यवाणी कुछ हद तक सच साबित हुई। उसने दावा किया था कि दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट होगा और आसमान लाल व गुलाबी रंग से भर जाएगा। इसी तारीख के आसपास हवाई के ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हुए और इंडोनेशिया में भी भारी विस्फोट के बाद धुआं और लावा आसमान में फैल गया। एलरिक ने जुलाई में अमेरिका में भीषण हीट वेव और तापमान 114 फारेनहाइट से ऊपर जाने की चेतावनी दी थी। उसी दौरान न्यूयॉर्क समेत अमेरिका के कई हिस्से भीषण गर्मी से झुलस उठे। जंगलों में आग और फ्लैश फ्लड जैसी चरम मौसम की घटनाएं भी दर्ज हुईं, जिससे उसकी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा बढ़ गई। अब उसकी सबसे डरावनी भविष्यवाणी 21 सितंबर को लेकर है। उसने कहा है कि अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में, खासकर फ्लोरिडा और जॉर्जिया में, कैटगरी 6 का हरीकेन आएगा जिसमें हवाओं की रफ्तार 400 मील प्रति घंटा तक होगी। इसको लेकर अभी से मौसम में असामान्य तूफान और बारिश देखने को मिल रही है। वीरेंद्र/ईएमएस 17 जुलाई 2025