नई दिल्ली (ईएमएस)। एचडीएफसी बैंक के शेयर 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग से पहले निवेशकों के रडार पर हैं। इस दिन बैंक अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश करेगा और साथ ही एक खास और अपने इतिहास का पहला बोनस शेयर देने का प्रस्ताव भी रखेगा। बुधवार को एनएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,023 तक गया और सुबह के सौदों में 2,000 के ऊपर लगभग 0.6 फीसदी की तेजी दिखी। फिलहाल यह शेयर अपने सार्वजनिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है और इस साल जनवरी में 1,619 रुपए के निचले स्तर से अब तक लगभग 25 फीसदी की तेजी दिखा चुका है। बैंक के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि भारत में लंबी अवधि की हाउसिंग डिमांड और मजबूत आर्थिक हालात बैंक की ग्रोथ को बनाए रखेंगे। साथ ही, बैंक ने कहा है कि एचडीएफसी लिमिटेड के साथ हुए मर्जर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और अब बैंक तेज ग्रोथ के लिए तैयार है। 19 जुलाई को अगर बोनस शेयर की घोषणा होती है, तो निवेशकों की नजर रिकॉर्ड डेट पर भी रहेगी। रिकॉर्ड डेट यह तय करने में मदद करती है कि किस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशक बोनस पाने के पात्र होंगे। सतीश मोरे/17जुलाई ---