राष्ट्रीय
जयपुर(ईएमएस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को जयपुर में होंगे। यहां वे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम जयपुर के दादिया गांव में होगा, जहां पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा सरकार के गठन के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। अमित शाह गुरुवार दोपहर 12:05 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से दादिया गांव के सभा स्थल के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12:30 बजे वहां पहुंचकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वीरेंद्र/ईएमएस/17जुलाई2025