17-Jul-2025
...


पटना, (ईएमएस)। मुफ्त बिजली योजना अब बिहार पहुँच गई है। जी हाँ, बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर बिहार के लोगों को जानकारी दी है कि वह मुफ्त बिजली देंगे। इस बीच, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि अगले पांच सालों में एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। नीतीश कुमार ने अपने एक्स पोस्ट में मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, हम पहले से ही सभी को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब 1 अगस्त 2025 से, यानी जुलाई महीने के बिल से, राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली बिल नहीं देना होगा। इस फैसले से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा होगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत, राज्य सरकार अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सोलर पैनल लगाने का पूरा खर्च वहन करेगी। इसके अलावा, अन्य लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी सहायता दी जाएगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। अनुमान है कि अगले तीन वर्षों में बिहार में लगभग 10 हज़ार मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी। - क्या लिखा है एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, हम शुरू से ही सभी को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त 2025 से, यानी जुलाई महीने के बिल से, इस राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। संतोष झा- १७ जुलाई/२०२५/ईएमएस