बुरहानपुर (ईएमएस) गणपति नाका स्थित निर्माण वैली स्कूल में छात्र-छात्राओं के मोबाइल के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में संगठन चुनाव के संबंध में मैसेज भेजे जाने के आरोप का मामला सामने आने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पालकों को साथ लेकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि निर्माण वैली स्कूल कांग्रेस नेता की होने तथा कांग्रेस संगठन के चुनाव होने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं से मोबाइल के माध्यम से कोई मैसेज भेजे गए हैं जिस का विरोध पालकों के द्वारा भी किया जा रहा है पालकों का आरोप है कि यह स्कूल है कोई राजनीति का अड्डा नहीं स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही होना चाहिए मामला बढ़ता देख हाईवे के जाम की खबर लगते ही यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला तथा एबीवीपी से विस्तृत शिकायत लिखित में मांगी ताकि बिंदुवार आरोपों की जांच की जा सके लेकिन एबीवीपी के नेता और कार्यकर्ता हंगामा करते देखे गए इनका और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के पालकों का आरोप है कि शिक्षण संस्थान में इस प्रकार की राजनीति क्यों की जा रही है जब कि स्कूल प्रबंधन के नूर काजी का कहना है कि स्कूल के किसी भी छात्र-छात्राओं से मोबाइल नहीं मंगवाया गया है छात्र-छात्राएं स्वयं मोबाइल लेकर स्कूल पहुंचते हैं यहां किसी प्रकार की कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं की गई है, इस हंगामा के बाद प्रशासन के अधिकारी एबीवीपी से शिकायत मिलने पर जांच उपरांत कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। अकील आजाद/17/07/2025