राष्ट्रीय
17-Jul-2025


लद्दाख (ईएमएस)। लद्दाख में 15 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर डीआरडीओ के बनाये आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण हुआ है. यह देश में विकसित वायु रक्षा प्रणाली है. भारत ने लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर बहुत तेज गति से उड़ने वाले दो मानव रहित हवाई लक्ष्यों को सफलता पूर्वक मार गिराकर एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि हासिल की. आकाश प्राइम पुराने आकाश वेपन सिस्टम का ही आधुनिक संस्करण है. यह प्रणाली विशेष रूप से 4,500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर संचालन के लिए अनुकूलित है. यह मिसाइल स्वदेशी एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर से लैस है. यह इसे किसी भी मौसम और भूभाग में बेहतर एक्‍यूरेसी प्रदान करता है. सेना में पहले से ऑपरेशनल आकाश सिस्टम को लेकर सेना से डीआरडीओ को मिले फीडबैक के आधार पर इस प्रणाली को और असरदार बनाया गया हैं. यह स्वदेशी रक्षा तकनीकों के लिए भारत द्वारा विकसित मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता का भी प्रमाण है. आर्मी एयर डिफेंस और डीआरडीओ ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सहित सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनियों और अन्य औद्योगिक साझेदारों के सहयोग से इस पूरी तरह स्वदेशी आकाश प्राइम हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. सुबोध\१७\०७\२०२५