अंतर्राष्ट्रीय
22-Jul-2025
...


बीजिंग (ईएमएस)। हर साल अगस्त महीने में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग राजधानी बीजिंग से गायब हो जाते हैं। इस वार भी वे गायब होने वाले हैं।माना जा रहा है कि वो समुद्री रिसॉर्ट बेदाईहे में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय हलकों में उनके हर साल के इस तरह गायब हो जाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती हैं, क्या ये एक सामान्य परंपरा है, या उनकी सत्ता पर खतरे की आहट? बीजिंग से करीब तीन घंटे की दूरी पर स्थित बेदाईहे, सिर्फ छुट्टियां मनाने की जगह नहीं, चीन की सत्‍ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियां यहां तय होती हैं। माओत्से तुंग के समय से ही पार्टी के शीर्ष नेता यहां हर गर्मी में जुटते हैं। लेकिन इस बार माहौल अलग है। हर साल अगस्त में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता बेदाईहे रिट्रीट में सीक्रेट समर मीटिंग में जाते हैं, लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग है। ताइवान के साथ तनाव चरम पर है तो अमेरिका से निपटना भी है। घर में बेरोजगारी‍रिकॉर्ड स्‍त्‍र पर है। रियल स्‍टेट ढहने की कगार पर है। ऐसी हालत में राष्ट्रपति का अचानक ओझल हो जाना असामान्य माना जा रहा है। 2023 में भी इसी समय शी अचानक सार्वजनिक मंचों से दूर हुए थे, जिसके कुछ ही हफ्तों बाद चीन ने अपने रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री को बर्खास्त कर दिया था। इस बार भी कोई पलटवार तो नहीं? 2025 में चीन घरेलू आर्थिक संकट, युवाओं में बेरोजगारी, संपत्ति बाजार की गिरावट और वैश्विक दबावों का सामना कर रहा है। इसके साथ ही, शी जिनपिंग के करीबी सहयोगियों के हटाए जाने या गायब होने की खबरों ने भी हलचल मचा दी है। पिछले वर्ष पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग और रक्षा मंत्री ली शांगफु को अचानक पदों से हटाना और उनकी लंबी चुप्पी ने यह सवाल खड़ा कर दिया था कि पार्टी के भीतर कुछ उथल-पुथल चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, शी, जिन्होंने 2022 में तीसरा कार्यकाल लेकर खुद को सबसे लोकप्र‍िय नेता के रूप में स्थापित किया है, अब शायद फंसते दिख रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस 22 जुलाई 2025