मनोरंजन
23-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया सेंसेशन और रियलिटी शो की चर्चित शख्सियत उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके अतरंगी फैशन को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल हेल्थ से जुड़ी एक खुलासे के कारण। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। वीडियो में उर्फी का चेहरा और होंठ बुरी तरह सूजे हुए नजर आ रहे हैं। यह देखकर फैंस घबरा गए और कयास लगाने लगे कि उन्हें क्या गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो गई है। लेकिन उर्फी ने खुद इस वीडियो के कैप्शन में इस रहस्य से पर्दा उठा दिया। उर्फी ने बताया कि उन्होंने अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले नौ सालों से लिप फिलर का इस्तेमाल कर रही थीं, पहली बार उन्होंने यह ट्रीटमेंट महज 18 साल की उम्र में करवाया था। लेकिन समय के साथ उन्हें महसूस हुआ कि फिलर्स अक्सर गलत जगह पर चले जाते हैं, जिससे उन्हें असहजता होती थी। इसी कारण उन्होंने यह ट्रीटमेंट हटवाने का निर्णय लिया और एक अनुभवी डॉक्टर की मदद से यह प्रक्रिया पूरी की। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी एक क्लीनिक में इलाज के दौरान डॉक्टर से लिप फिलर्स रिमूव करवा रही हैं। इंजेक्शन की प्रक्रिया के दौरान वह दर्द में कराहती नजर आ रही हैं, लेकिन फिर भी मुस्कुराने की कोशिश करती हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है। मैंने अपने लिप फिलर्स हटवाने का फैसला किया है क्योंकि वे हमेशा गलत जगह पर चले जाते थे। मैं दोबारा फिलर लुंगी, लेकिन इस बार प्राकृतिक तरीके से और बहुत सोच-समझकर। यह प्रक्रिया बहुत दर्दनाक होती है, इसलिए जरूरी है कि अच्छे और भरोसेमंद डॉक्टर के पास ही जाएं।” उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके फैंस उनकी ईमानदारी और साहस की सराहना कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। उर्फी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलर्स के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनकी सही प्रक्रिया और डॉक्टर का चयन बेहद जरूरी है। डेविड/ईएमएस 23 जुलाई 2025