मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्रियां नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘रोज गार्डन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने इस शो की शूटिंग के दौरान के कुछ मजेदार और यादगार लम्हों को साझा किया, जिनमें से एक किस्सा सुनकर हर कोई मुस्कुरा उठा। एक बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि सेट पर सबसे अजीब या मजेदार पल कौन-सा रहा, तो नियति ने तुरंत जवाब दिया कि वह सीन जब उन्हें आकांक्षा को रस्सियों से बांधना था, सबसे ज्यादा मजेदार रहा। उन्होंने बताया कि सीन इमोशनल था, लेकिन शूट करते वक्त वह आकांक्षा को सही से बांध नहीं पा रही थीं, जिस पर आकांक्षा ने पीछे से उन्हें मजाक में पकड़ लिया और कहा, रुको, मैं तुम्हें अपने बाइसेप्स दिखाती हूं! इस घटना पर दोनों हँसते-हँसते लोटपोट हो गईं और ये पल उनके लिए यादगार बन गया। इस वेब सीरीज में नियति ‘गीत’ और आकांक्षा ‘सिमरन’ नाम की बहनों की भूमिका निभा रही हैं। नियति ने बताया कि उनकी और आकांक्षा की केमिस्ट्री सेट पर काफी अच्छी रही और उसका असर स्क्रीन पर भी दिखेगा। दोनों ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके बीच कई हल्के-फुल्के, मजेदार पल हुए, जिसने इस भावनात्मक कहानी को फिल्माते वक्त भी एक सुकूनभरा माहौल बनाए रखा। रोज गार्डन को लेकर दोनों ही अभिनेत्रियों ने इसे करने की वजह भी बताई। नियति ने कहा कि इस कहानी में हर किरदार की एक खास पहचान है और उनका जीवन किसी न किसी रूप में आम लोगों से जुड़ता है। कुछ घटनाएं सच्ची हैं, तो कुछ काल्पनिक, लेकिन दोनों का मेल इसे बहुत ही दिलचस्प बनाता है। वहीं आकांक्षा ने कहा कि सबसे खास बात यह है कि यह पूरी कहानी महिलाओं पर केंद्रित है एक मां और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका किरदार एक जटिल और भावनात्मक सफर से गुजरता है, जो उन्हें इस भूमिका को निभाने के लिए प्रेरित करता है। नीरज गुप्ता और अरशद खान द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में मानिनी डे और नील मोटवानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रोज गार्डन एक ऐसी कहानी है, जो परिवार, रिश्तों और संघर्षों के भावनात्मक ताने-बाने को दर्शकों के सामने पेश करती है। डेविड/ईएमएस 23 जुलाई 2025