23-Jul-2025
...


- ट्रेडिंग साइट पर अपडेट होता रहा लाखों का मुनाफा - लेकिन फरियादी अपनी रकम नहीं निकाल सके भोपाल(ईएमएस)। शेयर ट्रेडिंग में कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर सायबर जालसाजो ने राजधानी के एक कारोबारी से 80 लाख की रकम ठग ली। शातिर ठगोरो ने कारोबारी को व्हाट्सएप ग्रुप पर लिंक भेजकर यूजर आईडी बनवाई और फिर ट्रेडिंग का पैसा जमा कराया। ट्रेडिंग साइट पर उन्हें लाखों रुपए का मुनाफा नजर आता रहा लेकिन जब फरियादी अपनी रकम निकालना चाहा तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत क्राइम ब्रांच की सायबर सेल से की जॉच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक दानिश नगर होशंगाबाद रोड पर रहो वाले मनीष कुमार ने 28 नवंबर 2024 को शिकायत करते हुए बताया की वह कारोबारी हैं। 21 मई 2024 को तीन अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप स्टॉक मार्केट बेलवेदर ईएस 21 में उन्हें एड कर शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया गया। ग्रुप पर शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद उसी दिन व्हाट्सएप नंबर से उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर शेयर ट्रेडिंग के लिए लिंक शेयर किया। उनसे कहा गया कि आप लिंक पर जाएं और यूजर आईडी बनाकर ट्रेडिंग करें। साइट बिजनेस के तौर पर उन्होंने ट्रैडिंग करने का मन बनाया और दिये गये लिंक के जरिये यूजर आईडी बना ली। इसके बाद उन्हें दूसरे व्हाट्सए ग्रुप पर ऐड कर दिया गया। अलग-अलग व्हाट्एप नंबर से हर्षित, रवि और दिया शर्मा नाम से लोग उन्हें ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित करने लगे। फरियादी मनीष तैयार हो गए इसके बाद उन्होनें 29 मई 2024 को दो बार में 25-25 हजार रुपए आरोपियों के बताए बैंक एकांउट में जमा करा दिए और इसकी जानकारी दिया शर्मा को दी। उनका पैसा ट्रेडिंग साइट पर नजर आने लगा। मनीष ने अपनी रकम उसी साइट पर शेयर में इंवेस्ट कर दी। बाद में उन्हें अपनी इंवेस्ट की गई रकम का प्राफिट भी दिखने लगा। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया की यदि वह और रकम लगाते है, तो कम समय में काफी मोटा मुनाफा कमा सकते है। लालच में आकर मनीष ने सात जून 2024 को पांच लाख 80 हजार और 26 जून 2024 को 10 लाख रुपए ट्रेडिंग साइट पर जमा कर दिए। इसके बाद साइट पर उनका लाखों रुपए का प्राफिट दिखने लगा था। थोड़े दिनो बाद जब मनीष ने अपनी रकम निकालना चाहा लेकिन वह अपना पैसा निकाल नहीं सके। मनीष करीब 63 लाख रुपए जमा कर चुके थे। मनीष ने व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करते हुए कहा कि सारा पैसा जमा करने के बाद भी पैसा साइट से क्यों नहीं निकल रहा है। इस पर खुद को हर्षित, रवि और व दिया शर्मा बताने वालो ने उससे कहा कि आपको पहले से अधिक आईपीओ मिल गए हैं। जिसके लिए आपका जमा पैसा होल्ड हो गया है। यदि आपको अपना पैसा निकालना है, तो जो अधिक आईपीओ मिले हैं, उसका पैसा जमा करना होगा। तभी आप पैसा निकाल पाएंगे। इस तरह फरियादी से कहा कि यदि आप 54 लाख रुपए और जमा करते है तो आप अपना पैसा निकाल सकते है। फरियादी मनीष ने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है। और में दो किश्तों में रकम जमा कर दूंगा। तब आरोपियों ने एक माह के भीतर पैसा जमा करने के लिए कहा। इसके बाद फरियादी ने दो जुलाई 2024 से पांच अगस्त 2024 तक आरोपियों के बताए अलग-अलग बैंक खातों में 7 लाख, 3 लाख, 4 लाख 11 हजार, 9 लाख, 21 लाख, 10 लाख और नौ लाख 45 हजार रुपए समेत 63 लाख रुपए से अधिक रुपए जमा कर दिए। इसके बाद संपर्क करने पर दिया शर्मा ने उससे कहा की फिलहाल साइट में तकनीकी खराबी आ गई है, और 15 अगस्त 2024 तक साइट अपडेट हो जायेगी जिसके बाद आपका पैसा मिल जाएगा। इसके बाद मनीष ने कई बार मैसेज किये लेकिन उन्हें कोई रिप्लाई नहीं नहीं दिया गया। 15 अगस्त को उन्होनें देखा तो साइट खुलना ही बंद हो गई। वहीं संपर्क् करने वाले व्हाट्सएप नंबर भी बंद हो गए तब फरियादी को अहसास हुआ कि जालसाजो ने उनके 79 लाख 86 हजार रुपए ठग लिये है। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुचें जहॉ जॉच के बाद मामला दर्ज कर पुलिस उन बैंक खातो जिनमें रकम जमा कराई गई है, और वह व्हाट्सअप मोबाइल नंबर जिनके जरिये आरोपियो से फरियादी का संपर्क होता था, के आधार पर आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 23 जुलाई