23-Jul-2025
...


महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन बुरहानपुर (ईएमएस) । प्रदेश व जिले के कोने कोने में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का जिला महिला कांग्रेस ने विरोध किया महिलाओं युवतियों व नाबालिग बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग व बढ़ते हुए अपराध पर विराम लगाने ठोस कदम उठाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से की है जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन दिया महिलाएं जिला महिला कांग्रेस बुरहानपुर अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत ने कहा कि प्रदेश में लगातार नारी पर जारी अत्याचार व दुराचार के अपराधों की संख्या देश में सर्वाधिक है चौपट कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुये अपराधी अब दिन दहाड़े मासूम बेटियों के साथ दुराचार व सामूहिक दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे प्रदेश व देश शर्मसार है जिला महिला कांग्रेस ने प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से अंत में कहा कि महिलाओं व नाबालिग बेटियों के साथ घटित अपराध में मप्र देश में नम्बर एक पर है प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है महिलाओं व सम्पूर्ण मानव समाज के हित में प्रदेश सरकार तत्काल ठोस कदम उठाएं ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत मीरा बाई, अरुण शिवड़कर, सारिका भगत पुष्पा राठौड़ ज्योति बाई वनिता चौधर आशा शाह वरिष्ठ जन घीसू लाल सुखवानी शैली कीर इंद्रसेन देशमुख निखिल खंडेलवाल शेख रुस्तम आशीष भगत , केडी पटेल अन्य उपस्थित थे। आबिद अहमद आजाद/23जुलाई2025