भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की जीआरपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 साल से फरार एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ 13 साल पहले अपराधिक प्ररकण दर्ज किया गया था। शातिर आरोपी अपनी पहचान छिपाने और पुलिस को चकमा देने के लिये दूसरे नाम का आधार कार्ड बनवाने के साथ ही अपना ठिकाना बदल कर रह रहा था। लेकिन ऐसे शातिरो से हमेशा आगे रहने वाली जीआरपी पुलिस टीम ने भी उसे चकमा दिया और उसके नए नाम के आधार पर ही उससे पूछताछ करने पहुचीं तब उसने बचने के लिये अपना पुराना नाम बताया जिसके बाद टीम ने उसे पकड़कर सलाखो के पीछे पहुचां दिया। आरोपी नशे का आदी है, अपनी लत के चलते उसने अपना दिमागी संतुलन भी खो दिया था। जीआरपी भोपाल ने नशामुक्ती अभियान के तहत उसे भविष्य में नशा छोड़ने की शपथ भी दिलाई। जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान से मिली जानकारी के मुताबिक रेल इकाई भोपाल मे स्थाई वारंट तामीली अभियान के दौरान प्रआर राजेश शर्मा, अनिल सिंह अपनी टीम के साथ स्थाई वारंटी आमिर पिता शरीफ खान (46) निवासी आरिफ नगर, हाल पता काली बस्ती थाना शॉजहानाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी आमिर 13 साल पुराने मामले में 9 साल से फरार चल रहा था। वह कई सालों से नाम और ठिकाना बदल कर रहते हुए फरार काट रहा था। गिरफ्तारी के समय उसने अपना चालू और गलत नाम पुलिस को लिखवा दिया था। इसके बाद जब आधार कार्ड बने तब उसने दूसरे घरेलू नाम का आधार कार्ड बनवा लिया। और उसे बता कर गिरफ्तारी से बचता रहा। पुलिस टीम उसकी कारस्तानी से अनजान बनकर उसे गुमराह करते नए नाम से लेने पहुची तब बचने के लिये उसने अपना पुराना नाम बता दिया, और वहीं फसं गया। टीम ने उसे पुराने साथियो से तस्दीक की इसके बाद वीडियो रिकार्ड कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जीआरपी भोपाल के प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, अनिल सिंह, आरक्षक बृजेश कारपेंटर की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद / 23 जुलाई