- कारण अज्ञात, जॉच में जुटी पुलिस भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के टीटी नगर में रहने वाली एक महिला डॉक्टर द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। मृतका महिला डॉक्टर गांधी नगर इलाके के एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय शिवांगी सिंह पुत्री कृष्ण कुमार सिंह तुलसी नगर में परिवार सहित रहती थी। शिवांगी गांधी नगर स्थित नवजीवन अस्पताल में डॉक्टर थी, वहीं उसके पिता होम्योपैथिक कॉलेज से रिटायर्ड है। बीती रात करीब 8 बजे परिवार वालो को शिवांगी का शरीर उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। परिजन उसे उसे तुरंत ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया जहॉ से बाद में शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया की फिलहाल घटनास्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। पुलिस ने उसका मोबाइल जप्त कर लिया है। आगे की जॉच में पुलिस परिजनों सहित हॉस्पिटल में काम करने वाले उसके नजदीकियों से पूछताछ करेगी जिसके बाद ही कारणो का खुलासा होने की उम्मीद है। जुनेद / 23 जुलाई