23-Jul-2025
...


- पूरे शरीर पर नजर आ रहे निशान, एफआईआर दर्ज भोपाल(ईएमएस)। हनुमानगंज थाना इलाके में एक कबाड़ा व्यापारी ने चोरी के शक के चलते यवक को पकड़कर कमरे में बंधक बनाते हुए उसके साथ कई घंटो तक बेरहमी से मारपीट की। युवक के पूरे शरीर पर पाइप, बेल्ट और डंडे से मारपीट के निशान नजर आये है। घायल युवक देर रात थाने जा पहुंचा जिसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब दो बजे थाने पहुंचे फरियादी शोएब नामक युवक ने पुलिस को बताया कि उसे भैय्या कबाड़ी नामक व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर के समय पकड़कर कमरे में बंधक बना लिया था। उसके साथ कबाड़े का काम करने वाले उसके अन्य साथी भी थे, बंधक बनाकर वह उससे किसी चोरी के संबंध में पूछताछ कर रहे थे। युवक ने जब किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया तब उसे भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर पाइप, डंडे और बेल्ट से करीब 12 घंटे तक जमकर मारपीट की गई। आरोपी युवक के सारे शरीर पर गंभीर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने फिलहाल भैय्या कबाड़ी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। मामले में पुलिस का कहना है, कि घायल युवक चोरी करने के लिए घुसा था, जिसे आरोपी ने पकड़ लिया था। लेकिन पकड़ने वाले को उसे पुलिस के हवाले कर प्रकरण दर्ज कराना चाहिए था, ऐसा न करते हुए उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई जो गलत है। जुनेद / 23 जुलाई