- पति के पुलिस केस में फंसने के बाद पुलिस प्रताड़ना से रहती थी तनाव में - परिवार वालो का आरोप, एक साल से पुलिस कर रही थी महिला के पति को प्रताड़ित - आये दिन थाने बुलाती, पैसौ की मांग कर दूसरे केस में फंसाने की देती थी धमकी भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता ने अपनी बेटी की शादी की तैयारियो के बीच फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति एक मामले में चोरी का माल खरीदने का आरोपी है। परिवार वालो का आरोप है कि इसी प्रकरण को लेकर पुलिस बीते करीब एक साल से उसके पति को तरह तरह से प्रताड़ित कर दूसरे मामले में जेल भेजने की धमकी दे रही थी। बेटी की शादी के आसपास पति के जेल जाने के डर से तनाव में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। मिली जानकारी के मुताबिक संजय नगर शाहजहांनाबाद में रहने वाले अनीस खॉन के परिवार में पत्नि नूर बानो पति अनीस खान (42) सहित दो बेटी और दो बेटे हैं। मृतका के परिवार वालो का कहना है, की एक साल पहले तक अनीस ईटखेड़ी इलाके में कबाड़े की दुकान चलाते थे। अनीस के खिलाफ करीब एक साल पहले ईटखेड़ी पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। यह केस फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद अनीस ने दुकान को बंद कर दी थी। परिवार वालो का आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस अक्सर उन्हें थाने बुलाती, पैसों की डिमांड करती और दूसरे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी जाती थी। पुलिसकर्मी लगातार अनीस को कॉल करते थे। इन बातों को लेकर उनकी पत्नि नूर बानो काफी मानसिक तनाव में रहने लगी थी। नूर बानो की एक बेटी की शादी दो महीने बाद सितंबर महीने में होने वाली थी। इन दिनो परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। इसी बीच बेटी की शादी के आसपास पति के जेल जाने की बात को लेकर वह काफी तनाव में रह रही थी। नूर बानो के परिवार वालो का कहना है, की बुधवार को उसके पति अनीस की पेशी थी, उसे डर था कि पति को जेल भेज दिया जाएगा। इसी तनाव में आकर उन्होंने मंगलवार-बुधवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपं दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है। जुनेद / 23 जुलाई