- यासीन का एक और गुर्गा अंशुल गिरफ्तार, 4 अगस्त तक रिमांड पर - पूर्व से डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है अंशुल पर - यासीन पर छेड़छाड़ का एक और मामला दर्ज - शहरयार ने दिया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भोपाल के जिला अध्यक्ष पद से इस्तिफा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में सुर्खियो में छाये हाई-प्रोफाइल एमडी ड्रग मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अंशुल उर्फ भूरी तस्कर यासीन उर्फ मछली का खास बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शेलेद्रं सिंह चौहान ने बताया की एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी यासीन के मोबाइल में मिले सुरागो के आधार पर अंशुल उर्फ भूरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। अंशुल सिंह उर्फ भूरी (35) टीटी नगर इलाके का रहने वाला है। वह पुराना बदमाश है, ड्रग तस्कर यासीन से रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में उसका नाम पैडलर के तौर पर सामने आया था। पूछताछ में उसके ड्रग्स सप्लाई और ड्रग्स से संबधित लेनदेन के कनेक्शन सामने आये है। इससे पता चला की अंशुल उर्फ भूरी यासीन के लिए ड्रग सप्लाई के काम में लिप्त था। करीब तीन दिन से हिरासत में लेकर की गई लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही के लिये 4 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ में ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क के खुलासे होने के साथ ही अन्य आरोपियो के नाम भी उजागर हो सकते है। पुलिस अंशुल से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियो पर भी शिंकजा कस सकती है। गिरफ्तार किये गये अंशुल उर्फ भूरी पर साल 2023 तक शहर के टीटी नगर, हबीबगंज, रातीबढ़, चूनाभट्टी और छोला मंदिर थाने में अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट अड़ीबाज़ी जैसे डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है। इस बीच यह बात भी सामने आई है की मछली परिवार के शहरयार शेरु अहमद ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भोपाल के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। शेरू के भाई शाहवर और भतीजे यासीन के खिलाफ क्राइम ब्रांच, तलैया, कोहेफिजा, महिला थाना में एमडी ड्रग्स सहित कई अन्य धाराओ के प्रकरण दर्ज हुए है, और फिलहाल दोनो जेल में बंद है। जुनेद / 31 जुलाई