क्षेत्रीय
31-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य शारिक अहमद उर्फ मछली के भतीजे यासीन अहमद के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने अब छेड़छाड़ का मामला कायम किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की बुधवारा निवासी यासीन अहमद मई, 2025 से उसे परेशान कर रहा था। आरोपी उसे व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर एक बार उससे अकेले में मुलाकात करने का दबाव बनाता था। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इसके साथ ही यासीन उसको नशे का सामान उपलब्ध कराने का झांसा भी देता था। पीड़िता ने पुलिस को आरोपी के चैट से संबंधित स्क्रीन शॉट भी सौपें हैं। पुलिस ने यासीन के खिलाफ पीछा कर छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज किया कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। इससे पहले अन्य पीड़िता ने महिला थाने में यासीन अहमद के खिलाफ उसके नाबालिग होने के दौरान बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने भी यासीन अहमद के खिलाफ 29 जुलाई को फर्जी तरीके से विधानसभा में प्रवेश करने का पास अपने वाहन पर लगाने का प्रकरण दर्ज किया था। यासीन को रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जुनेद / 31 जुलाई