क्षेत्रीय
30-Jul-2025
...


वर्चुअली जुड़ेंगे रेल मंत्री और मुख्यमंत्री बालाघाट (ईएमएस). प्रतीक्षा की घड़ी अब समाप्त हो गई है। बालाघाट से होकर जाने वाली दो नई ट्रेनों पुणे और रायपुर के लिए चलने वाले इस ट्रेन की तिथि घोषित हो गई है। इसका विधिवत शुभारंभ रविवार 3 अगस्त को सुबह 11 बजे रीवा और जबलपुर स्टेशन से किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअली जुड़ेंगे। जानकारी के अनुसार जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे नई ट्रेन के प्रारंभ होने का जिलेवासियों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार था। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कुछ दिनों पूर्व इन दोनों ही ट्रेनों के प्रारंभ किए जाने की घोषणा की थी, तब से लेकर इन दोनों ही नई ट्रेनों के प्रारंभ होने का इंतजार किया जा रहा था। जैसे ही ट्रेन के प्रारंभ की तिथि तय हुई है, वैसे ही इंतजार की घडिय़ां अब समाप्त हो जाएगी। इन दोनों ही ट्रेनों के प्रारंभ होने को लेकर जिलेवासियों में काफी उत्सुकता है। रायपुर के लिए रोजाना चलेगी ट्रेन प्रारंभ होने वाली जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। जबकि रीवा-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जबलपुर से सुबह 5 बजे छुटकर दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगी। रायपुर से दोपहर 3 बजे चलकर रात्रि 11.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगी। जबकि रीवा से चलकर पुणे जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक होगी, जो कि हफ्ते में एक दिन प्रत्येक बुधवार को रीवा से पुणे के लिए रवाना होगी। 3 अगस्त को इन दोनों ट्रेन के शुभारंभ के बाद सोमवार 4 अगस्त से जबलपुर-रायपुर ट्रेन नियमित रुप से चलना प्रारंभ कर देगी। जबकि रीवा-पुणे ट्रेन प्रति सप्ताह बुधवार को चला करेगी। उद्घाटन की तैयारी पूरी दोनों ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी रेलवे प्रशासन ने पूरी कर ली है। जबलपुर में उद्घाटन के अवसर पर पश्चिम जोन के रेल महाप्रबंधक समेत रेलवे के बड़े अधिकारी, सांसद आशीष दुबे, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहेंगे। जबकि रीवा में सांसद जनार्दन मिश्रा और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। बताया जाता है कि इस ट्रेन के मार्ग पर बालाघाट-सिवनी सांसद भारती पारधी, मंडला सांसद नैनपुर और बालाघाट में ट्रेन का स्वागत करेंगे। यात्रियों को मिलेगा लाभ रायपुर-जबलपुर, रीवा-पुणे के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ होने से जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा। जहां रोजाना रायपुर और जबलपुर के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन उपलब्ध होगी। जबकि पुणे के लिए हफ्ते में एक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी। पुणे-रायपुर और जबलुपर से बालाघाट के लोगों का विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के चलते आना-जाना पड़ता है। अब सीधी रेल सेवा मिलने से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। बताया जाता है कि रायपुर जाने के लिए सुबह 9.30 बजे के आसपास बालाघाट से ट्रेन उपलब्ध होगी। जबकि जबलपुर के लिए शाम 7 बजे के आसपास बालाघाट से रोजाना ट्रेन मिलेगी। इनका कहना है अभी रेल मंत्रालय की ओर से विधिवत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। इस विषय में डीआरएम और रेल मंत्रालय में संबंधितों से चर्चा हुई है। जैसे ही विधिवत कार्यक्रम जारी होता है, वैसे ही ट्रेन के स्वागत के लिए मंचीय कार्यक्रम या हरी झंडी दिखाने के आयोजन की तैयारी की जाएगी। -भारती पारधी, सांसद, बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र भानेश साकुरे / 30 जुलाई 2025