मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने अपना 35वां जन्मदिन स्वीडन में अपने परिवार के साथ मनाया। जन्मदिन के मौके पर एली अवराम ने अपने जीवन के अनुभव और जन्मदिन की पारंपरिक शैली को लेकर भावनात्मक बातें साझा कीं। एक्ट्रेस एली ने बताया कि उनके लिए जन्मदिन केवल केक और पार्टी का दिन नहीं है, बल्कि यह दिन ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और हर साल और अधिक परिपक्व बनने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा स्वीडिश परंपरा के अनुसार ही अपना जन्मदिन मनाती आई हैं। इस परंपरा में सुबह जैसे ही जन्मदिन वाले व्यक्ति की नींद खुलती है, परिवार के सदस्य उसे गिफ्ट, केक और नाश्ते के साथ जगाते हैं। सभी मिलकर उसी वक्त केक काटते हैं और पूरे घर में जन्मदिन का उत्सव शुरू हो जाता है। एली ने कहा, मैं रात को जन्मदिन नहीं मनाती। मेरे लिए सुबह का वह पल सबसे खास होता है जब परिवार मुझे जगाकर सरप्राइज देता है। इस बार एली खासतौर पर स्वीडन गईं ताकि अपने परिवार के साथ यह दिन बिता सकें। उन्होंने कहा, मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती थी क्योंकि मुझे इस दिन उनकी बहुत याद आती है। ये पल अनमोल होते हैं और इन्हें दोबारा नहीं जिया जा सकता। एली ने अपने जन्मदिन की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए अपने फैंस के साथ भी साझा कीं, जिसमें उनके चेहरे पर खुशी और सादगी साफ झलक रही थी। एली अवराम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में मनीष पॉल के साथ फिल्म ‘मिकी वायरस’ से की थी, जिसके बाद वह कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में नजर आईं। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एक खास पहचान दिलाई। इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ में भी नजर आईं, जहां उन्होंने अपने सहज और चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। एली की ये बात साफ तौर पर सामने आती है कि उनके लिए शोहरत से ज़्यादा मायने अपने परिवार और परंपराओं का है। सुदामा/ईएमएस 01 अगस्त 2025