मनोरंजन
01-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अपने मेकअप और परफ्यूम पसंद को लेकर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उन्हें ज्यादातर समय नेचुरल और हल्का मेकअप ही पसंद है। जब किसी खास मौके की बात आती है, तो रश्मिका मंदाना ग्लैमरस लुक अपनाने से नहीं कतरातीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बिना मेकअप रहना पसंद करती हैं या फुल मेकअप लुक, तो रश्मिका ने बेहद सादगी से जवाब दिया कि उन्हें क्लियर स्किन पसंद है और आमतौर पर वह केवल लिप और चीक्स पर टिंट लगाकर रहती हैं। उन्होंने कहा कि मेकअप उनके लिए सिर्फ एक सजने-संवरने का तरीका नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अभिव्यक्ति जैसा है कुछ वैसा ही जैसे परफ्यूम। रश्मिका के अनुसार, मेकअप का कोई तय फॉर्मूला नहीं है; कभी वह खुद को बिल्कुल नेचुरल रखती हैं, तो कभी पूरी तरह से ग्लैमरस दिखना पसंद करती हैं। उनके मुताबिक, दोनों ही रूपों की अपनी अलग खूबसूरती होती है। अपने परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने बताया कि इसमें मौजूद हर खुशबू उन्हें उनके अलग-अलग पहलुओं की याद दिलाती है। वह कहती हैं कि यह खुशबू उन्हें मुश्किल दिनों में भी ईमानदारी से अपने असली रूप में बने रहने की प्रेरणा देती है। उन्होंने यह भी बताया कि फूलों जैसी हल्की और वनीला की ताजगी वाली खुशबुएं उन्हें बेहद पसंद हैं, जो दिल को गहराई से छू जाएं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना आखिरी बार फिल्म ‘कुबेरा’ में नजर आई थीं, जिसे शेखर कम्मुला ने निर्देशित किया था। इस एक्शन क्राइम ड्रामा में उनके साथ धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी, जिम सरभ और दिलीप ताहिल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं। अब रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। यह एक रोमांचक प्रेम कहानी है, जो खून-खराबे के माहौल में बुनी गई है और इसमें एक इतिहासकार के जीवन को केंद्र में रखा गया है। ‘थामा’ का निर्देशन ‘मुनिया’ फेम आदित्य सर्पोतदार कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक की जोड़ी कर रही है। फिल्म की कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने मिलकर लिखी है। सुदामा/ईएमएस 01 अगस्त 2025