अंतर्राष्ट्रीय
01-Aug-2025


लंदन,(ईएमएस)। पूर्वी लंदन के इलफोर्ड क्षेत्र में फेलब्रिज रोड पर गुरमुख सिंह उर्फ गैरी (30) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना 23 जुलाई की रात की बताई जा रही है। पुलिस और लंदन एम्बुलेंस सेवा को एक झगड़े की सूचना मिलने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन प्रयासों के बावजूद गैरी की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में गुरमुख सिंह उर्फ गैरी की मौत का कारण उनकी बाईं जांघ में चाकू लगना था। इस हत्या की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशलिस्ट क्राइम नॉर्थ यूनिट कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अमरदीप सिंह (27) को गिरफ्तार किया है। उसे 5 जनवरी 2026 को ओल्ड बेली कोर्ट में पेश किया जाएगा और तब तक वह हिरासत में रहेगा। इसके अलावा चाकूबाजी के मामले में चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं एक 54 साल की महिला भी है। इन चारों को अक्टूबर तक ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और इन सभी से पूछताछ जारी रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह की घटनाएं स्थानीय समुदाय में भय पैदा करती हैं और इसी कारण जांच पूरी होने तक इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी है। गैरी सिंह के परिवार ने बताया कि वह बहुत ही प्रिय और मिलनसार व्यक्ति थे जिनकी हर किसी से जुड़ने की अद्भुत क्षमता थी। उन्हें अपने परिवार के साथ रहने से ज्यादा और कोई चीज़ पसंद नहीं थी। सिराज/ईएमएस 01अगस्त25