क्षेत्रीय
01-Aug-2025
...


देशी पर्यटक उड़ा रहे निगम की कार्य प्रणाली का मख़ौल बुरहानपुर (ईएमएस) । शहर को पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिए राजनेता बड़ी-बड़ी कागजी योजनाएं बनाकर जनता को सब्ज़ बाग़ दिखाकर खूब वाह वाई लूट लेते हैं शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों के पहुंच मार्ग को बनाने के लिए सैकड़ो योजनाओं में शासन को प्रस्ताव भेजे गए लेकिन वह कहां गुम हो गए कुछ पता नहीं कुंडी भंडारा औरआहुखाना खाने के नाम पर खूब राजनीति की जाती है कांग्रेस से लेकर भाजपा तक दोनों सरकारों में खूब प्रस्ताव बने लेकिन परिणाम शून्य है अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाला दर गाह ए हाकिम लोदीपुर मार्ग वर्षों से जर्जर है निगम और पंचायत की राजनीति में इस रोड का निर्माण वर्षों से अटका है इसी मार्ग पर विश्व प्रसिद्ध गुरु द्वारा बड़ी संगत भी है लेकिन यहां की राजनीति सभी को ठेंगा बता रही है काला ताज का पहुंच मार्ग नाले से होकर जर्जर अवस्था में गुजर रहा है इसको लेकर भी पंचायत अनेक बार प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज चुकी है पर यह प्रस्ताव सरकार में कहां गुम हो जाते हैं किसी को पता नहीं इस सब के बावजूद राजनेता अपनी कुर्सी पर बैठकर चौड़ी छाती से दावा करते हैं कि बुरहानपुर को पर्यटन स्थल का दर्जा देकर इसे सूची में जोड़ा जा रहा है पर्यटन स्थलों के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर जो कार्य किया जा सकते हैं नेता वह नहीं कर रहे बस बड़ी-बड़ी योजनाओं का ख्वाब दिखाकर स्वयं भी खुश हो रहे हैं और जनता को भी खुश कर रहे हैं परिणाम यह है कि देशी पर्यटक ही यहां की सड़कों पर कमेंट कर दान देने का नेता निगम को दे रहे हैं वाह भई वाह! आबिद अहमद/01अगस्त2025