अंतर्राष्ट्रीय
01-Aug-2025


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दुनिया भर के 92 व्यापारिक साझेदार देशों पर 10 से 41 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए गए हैं। हालांकि, नई टैरिफ सूची में कई मुस्लिम देशों पर ट्रंप ज्यादा मेहरबान दिखे हैं, क्योंकि इन देशों पर अप्रैल में लगाए गए टैरिफ के मुकाबले इस बार कम टैरिफ लगाए गए हैं। दरअसल ट्रंप की मेहरबानी के कारण दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया, जिस पर अप्रैल में 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था, टैरिफ को घटाकर अब 19 प्रतिशत कर दिया गया है। यह 13 प्रतिशत की कमी है। वहीं भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश को भी बड़ी राहत मिली है। उस पर लगाया गया टैरिफ 37 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 17 प्रतिशत की रियायत है। वहीं आंतकी मुल्क पाकिस्तान पर भी ट्रम्प ने विशेष मेहरबानी दिखाई है। पहले जो टैरिफ पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत था, उस टैरिफ को घटाकर अब 19 प्रतिशत कर दिया गया है। इसकारण भारत के दोनों पड़ोसी मुल्क खुश दिख रहे है। इस कड़ी में मुस्लिम बहुसंख्यक देश मलेशिया पर भी ट्रम्प सरकार ने 24 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर अब 19 प्रतिशत कर दिया है। जॉर्डन पर 20 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है। मिडिल ईस्ट के देश इराक पर भी 39 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत टैरिफ किया गया है। हालांकि, अफ्रीकी मुस्लिम देश नाइजीरिया पर 14 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। भारत पर ट्रम्प ने 26 प्रतिशत से 1 प्रतिशत घटाकर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। नई टैरिफ सूची जारी होने के बाद बांग्लादेश ने खुशी जाहिर की है और 17 प्रतिशत शुल्क घटाए जाने का स्वागत किया है। बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस द्वारा जारी बयान के अनुसार, बांग्लादेश ने कहा है कि नई टैरिफ की वजह से अमेरिका को निर्यात होने वाले परिधान बाजार पर अब बुरा असर नहीं पड़ेगा। दूसरा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी खुश है क्योंकि किसी भी दक्षिण एशियाई देश की तुलना में उस पर सबसे कम टैरिफ लगाया गया है। अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की टैरिफ दर को 29 प्रतिशत से घटाकर 19 प्रतिशत करने की घोषणा का पहले से ही व्यापक रूप से जश्न मनाया जा रहा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान जारी कर राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रम्प को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है। आशीष दुबे / 01 अगस्त 2025