राष्ट्रीय
02-Aug-2025


खुदकुशी करने से पहले फसीला ने मां को किए थे व्हाट्सएप मैसेज त्रिशूर (ईएमएस)। मैं गर्भवती हूं, फिर भी मेरे पति ने मुझे पेट पर -लातें-लातें मारीं… ये कहना हैं फसीला का। जो कि वेल्लंगुलार के रहने वाले नौफल की पत्नी थी। 23 साल की गर्भवती फसीला ने 29 जुलाई को फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी, दरअसल, मामला केरल के त्रिशूर जिले के वेल्लंगुलार का है। 23 साल की गर्भवती फसीला का शव 29 जुलाई को उसकी ससुराल में फंदे से लटका मिला था, लेकिन आत्महत्या करने से पहले फसीला उसने अपनी मां को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे थे। इन मैसेज में उसने लिखा कि- मैं दूसरी बार गर्भवती हुई हूं और पति ने पेट पर कई बार लातें मारीं। हाथ भी तोड़ दिया है। सास ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया। मैं मरने जा रही हूं, या ये लोग मुझे मार डालेंगे। इस मैसेज के बाद फसीला ने फांसी लगा ली थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं मामले में इरिंजालाकुडा पुलिस ने फसीला के पति नौफल और उसकी मां रामला को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें यह गिरफ्तारी फसीला के परिजनों के बयान के आधार पर की गई है। परिवार के आरोपों और मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। फसीला एक बेटे की मां थी। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25