राष्ट्रीय
02-Aug-2025


प्रशासन अलर्ट, लोग सुरक्षित स्थान की कर रहे तलाश मिर्जापुर,(ईएमएस)। यूपी के मिर्जापुर जिले में गंगा का पानी तटवर्तीय इलाकों में घुस गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद फसलें जलमग्न हो गई। मिर्जापुर जिले सीखड़ व मझवां ब्लॉक बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। अभी भी गंगा का पानी पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही है, जिसके बाद अब तटवर्तीय इलाकों के लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए हैं। मिर्जापुर जिले में गंगा अब वार्निंग लेवल पर पहुंच गई है। मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर 76.450 मीटर पहुंच गया है। गंगा के जलस्तर का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है। वहीं, खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है। चार घंटों में करीब 20 सेंटीमीटर पानी बढ़ा। जलस्तर में वृद्धि के बाद सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। राहत शिविर पर भी पर्याप्त सामग्रियों का इंतजाम किया गया है। एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। कोन ब्लॉक के हरसिंगपुर गांव में तटवर्तीय इलाकों में पानी घरों तक पहुंच गया है। कई बीघा फसल पानी से बर्बाद हो गई है। करीब एक किलोमीटर अंदर तक गंगा का पानी भर गया है। यहां पर तीन दिनों से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। पानी लगातार बढ़ रहा है जो भी फसल है सब डूब गई हैं। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25 ----------------------------------