सुकमा,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों को एक अहम सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने सुकमा जिले में एक समन्वित अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। मीडिया रिपोर्ट पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि मुखबिर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ की 74वीं और 226वीं बटालियन के जवानों की एक संयुक्त टीम ने जगरगुंडा थाने के प्रभारी के नेतृत्व में गुरुवार को अचकट गांव के पास घने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बलों की मौजूदगी देखकर संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए माओवादियों की पहचान हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोडी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में हुई है। ये सभी चिंतलनार क्षेत्र के रहने वाले हैं और जगरगुंडा-पामेड़ क्षेत्र समिति के हिस्से के रूप में सुरपांगुडा क्षेत्र में सक्रिय थे। उनके पास से दो देसी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के गोले, एक टिफिन बम, सात जिलेटिन रॉड, नौ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्रियां बरामद की गई है। ये गिरफ्तारियां लंबे समय से नक्सली हिंसा से प्रभावित सुकमा जिले में चल रहे उग्रवाद विरोधी अभियान में एक बेहतरीन सफलता है। यह अभियान बस्तर क्षेत्र में उग्रवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने और नागरिकों की सुरक्षा तय करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे गहन प्रयासों को दर्शाता है। पिछले हमलों में संदिग्धों की संलिप्तता की सीमा का पता लगाने और बरामद विस्फोटकों की आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है। बता दें मंगलवार को सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा से लगे जंगली इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया था और डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए थे। तीन दिन पहले, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25 ---------------------------------