व्यापार
02-Aug-2025


-4जी या 5जी आने तक बीएसएनएल कितना किफायती रह जाएगा? नई दिल्ली,(ईएमएस)। बीएसएनएल ने एक बार फिर अपने सस्ते प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है। अभी पिछले दिनों ही बीएसएनएल ने अपने 99 रुपए वाले सबसे सस्ते प्लान की वैलिडिटी घटा दी थी। इसके बाद अपने दूसरे सबसे सस्ते प्लान की वैलिडिटी को भी बीएसएनएल ने घटा दिया। ऐसे में उन लोगों को चिंता सताने लगी है जिन्होंने बीएसएनएल को एक सस्ता ऑप्शन मान कर अपने नंबर पोर्ट करवाए थे। वहीं लोगों का कहना है कि बीएसएनएल आने वाले 5जी की तैयारी इस तरह से कर रहा है कि उसके मौजूदा प्लान महंगे हो जाएं? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 99 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी घटाने के बाद बीएसएनएल ने अब अपने 147 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी को भी घटा दिया है। अब इस 147 रुपए वाले प्लान में 10जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के फायदे मिलेंगे। इस प्लान में एसएमएस नहीं मिलेंगे। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस प्लान में बदला क्या है? दरअसल पहले यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के मिलता था। वहीं अब यह प्लान 25 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। बता दें इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा जो लो इनकम ग्रुप में आते हैं। जाहिर है सस्ते रिचार्ज प्लान का टार्गेट यूजर वही लोग होते हैं जो एक महीने के 350 से 600 रुपए तक का प्लान रिचार्ज नहीं करवा सकते। इन सस्ते प्लान की वैलिडिटी 5 दिन घटाने की वजह से अब इन लोगों को महीने में इस प्लान को दो बार चार्ज करवाना पड़ेगा, ताकि सिम पूरे महीने एक्टिव रहे। इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ेगा। इसके अलावा इस प्लान की कीमत न बदल कर सिर्फ चुपचाप वैलिडिटी घटाने से यूजर को पता ही नहीं चलेगा कि उसके फायदे घट चुके हैं। एक सा दाम दिखने के चलते कई यूजर्स बिना इसके फायदे चेक किए सीधा रिचार्ज करवा लेंगे। पहले 99 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 18 दिन से घटाकर 15 दिन करने के बाद और अब 147 वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन से घटा कर 25 दिन करने के बाद लोगों सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार 4जी या 5जी आने तक बीएसएनएल कितना किफायती रह जाएगा? लोगों को डर है कि आखिर में कहीं जिस सर्विस प्रोवाइडर को वह सस्ता मान कर बीएसएनएल में शिफ्ट हुए थे, वह उतना ही महंगा न हो जाए। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25