व्यापार
02-Aug-2025


कंपनी का अप्रैल से जून 2025 में नेट प्रॉफिट 4912 करोड़ रुपए रहा नई दिल्ली,(ईएमएस)। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद आईटीसी ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक अप्रैल से जून 2025 में नेट प्रॉफिट 4912 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4874 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवन्यू 20,911 करोड़ रुपए है। सालाना आधार पर आईटीसी का रेवन्यू 15 फीसदी बढ़ा है। बता दें एक साल पहले इस अवधि में आईटीसी का रेवन्यू 18,266 करोड़ रुपए था। भले ही शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट थी, लेकिन आईटीसी के शेयरों में तेजी थी। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर आईटीसी लिमिटेड के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 416.50 रुपए पर बंद हुए थे। आईटीसी लिमिटेड का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 3 फीसदी की तेजी के साथ 6261 करोड़ रहा था। वहीं, प्रॉफिट (टैक्स भुगतान) 6545 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर प्रॉफिट 1.9 फीसदी बढ़ा। एफएमसीजी सेगमेंट का योगदान 5543 करोड़ रुपए रहा। वहीं, सिगरेट डिविजन में 3.7 फीसदी के इजाफे के साथ 5145 करोड़ रुपए रहा। वहीं, नॉन सिगरेट एफएमसीजी बिजनेस 16.5 फीसदी की गिरावट के बाद 397 करोड़ रुपए था। बीते 6 महीने में यह स्टॉक 9.94 फीसदी गिरा। वहीं, एक साल में आईटीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 500.01 रुपए और 52 वीक लो लेवल 391.50 रुपए है। बता दें कंपनी का शेयर 2 साल में 5 फीसदी से ज्यादा टूटा। सिराज/ईएमएस 02अगस्त25 ---------------------------------