इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के केयर सीएचएल हॉस्पिटल्स ने मध्य भारत की सबसे आधुनिक वेस्टिबुलर लैब लॉन्च की है, जो चक्कर, असंतुलन और भ्रम जैसी समस्याओं का सटीक निदान और इलाज करेगी। यह लैब न्यूरोइक्विलिब्रियम के सहयोग से स्थापित की गई है, जो विश्व की सबसे बड़ी वर्टिगो क्लीनिक श्रृंखला है। वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशीष बागड़ी ने बताया कि लोग अक्सर इन समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। यह नई लैब अत्याधुनिक तकनीकों, जैसे VNG और DVA, का उपयोग करके संतुलन प्रणाली की गड़बड़ियों का गहराई से पता लगाएगी। इससे हर मरीज के लिए एक विशिष्ट और प्रभावी इलाज योजना तैयार की जा सकेगी। हॉस्पिटल के सीओओ मनीष गुप्ता ने कहा कि इस पहल से अब मरीजों को इन लक्षणों के लिए मेट्रो शहरों या विदेश जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा न केवल हजारों लोगों के जीवन में स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि चिकित्सा सेवाओं में सटीक निदान और मरीज-केंद्रित समाधान को भी बढ़ावा देगी। प्रकाश/2 अगस्त 2025