कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का बयान नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता की बहस पर टिप्पणी कर जातिवाद और छुआछूत पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि शूद्रों के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके सामने जर्मनी के तानाशाह हिटलर और मंगोल शासक चंगेज खान के जुल्म भी फीके पड़ जाएंगे। कांग्रेस नेता राज ने उन ऐतिहासिक अत्याचारों का उल्लेख किया, जिसमें शूद्रों पर स्तन ढकने पर टैक्स, गले में लोटा और कमर में झाड़ू बांधकर चलने की पाबंदी, मंदिर प्रवेश पर रोक, और अच्छे कपड़े-जूते पहनने पर मार दिए जाने जैसी क्रूर प्रथाएं शामिल थीं। उन्होंने कहा कि ये अत्याचार अनगिनत पीढ़ियों से जारी हैं। वहीं मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित सभी आरोपियों के बरी होने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, मतलब मालेगांव में ब्लास्ट हुआ ही नहीं। वहां कोई न मरा और न ही घायल हुआ। उन्होंने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम का नफरत लोगों की नसों में घुस गया है, जिससे लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर भी बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल कांग्रेस नेता उदित का यह बयान तब आया हैं, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में बयान और मालेगांव केस में आरोपियों के बरी होने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों को गढ़ने का आरोप लगा रही है। उदित राज का यह बयान इस चल रही राजनीतिक बहस में एक नया आयाम जोड़ता है, जो जातिवाद के मुद्दे को सामने लाता है। आशीष दुबे / 02 अगस्त 2025