भोपाल(ईएमएस)। शहर के शहर के गौतम नगर थाना इलाके में बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर लोहे का तवा मारकर घायल कर दिया। बताया गया है घायल डॉस सिखाने जाता है, इसे लेकर उसका बड़ा भाई नाराज रहता था। थाना पुलिस के अनुसार रिसालदार कॉलोनी में रहने वाला शैलेंद्र करोसिया पिता शिवराज करोसिया (33) कोहेफिजा स्थित इंद्र विहार कॉलोनी में डांस सिखाने जाता है। कोहेफिजा इलाके में ही उसका बड़ा भाई हितेंद्र करोसिया परिवार से अलग अपनी पत्नि और बच्चो के साथ रहता है। वहीं शैलेंद्र करोसिया रिसालदार कॉलोनी में वृद्ध मां, पत्नि और भाई के साथ रहता है। उसके डॉस सिखाने की बात को लेकर बड़ा भाई नाराज रहता है, जिसे लेकर उनके बीच पूर्व में भी कहासुनी हो चुकी है। बीती दोपहर आरोपी बड़ा भाई हितेंद्र उसके घर पहुंचा और एक बार फिर उससे कहा की वह कोहेफिजा में उसके घर के पास डांस सिखाना बंद कर दे। शैलेंद्र ने उसकी बात का विरोध किया जिस पर उनके बीच विवाद शुरु हो गया। विवाद के दौरान गुस्साये हितेंद्र ने पास रखा लोहे का तवा उठाकर उसके सिर पर मार दिया। घातक वार से उसे गंभीर चोंट आई और उसके सिर से खून निकल आया। बाद में वह पत्नी के साथ घायल हालत में ही थाने पहुंचा। पुलिस ने उसका उपचार कराने के बाद आरोपी भाई के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जुनेद / 2 अगस्त