क्षेत्रीय
02-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। मामला नागपुर रोड का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने जानकारी में बताया है कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर कुछ युवको ने एक युवक के साथ नागपुर रोड पर मारपीट की। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने लाया। जहां दोनों पक्षों को समझाइस दी गई। ईएमएस/ मोहने/ 02 अगस्त 2025