क्षेत्रीय
02-Aug-2025


भोपाल(ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. ईंटखेड़ी सुश्री मंजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना ईंटखेड़ी पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। लांबाखेड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि डंपर चालकों/मालिकों द्वारा बायपास क्षेत्र में डंपर खड़े कर आम मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा था एवं दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी। इस विषय में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा भी उचित कार्रवाई हेतु सुझाव प्राप्त हुए थे। दिनांक 01.08.2025, दोपहर लगभग 01:00 बजे, थाना ईंटखेड़ी की टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त के दौरान लांबाखेड़ा बायपास से सर्विस रोड की ओर पाँच रेत से भरे डंपर और एक खाली डंपर खड़े पाए गए: MP 04 HE 6377 MP 04 GA 4154 MP 04 GA 1668 RJ 17 GC 1097 RJ 17 GA 9918 MP 04 HE 3833 (खाली) इन डंपरों के कारण सर्विस रोड अवरुद्ध थी, जिससे सामान्य आवागमन बाधित हो रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगभग 7 घंटे तक चालकों/मालिकों की तलाश की गई, किंतु कोई उपस्थित नहीं मिला। कानूनी कार्यवाही उक्त कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 285 BNS (लोकमार्ग पर संकट/बाधा उत्पन्न करना) के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने पर सभी डंपरों को जप्त किया गया। वैधानिक कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सूचना दी गई। सभी डंपरों को प्राइवेट चालकों की मदद से थाना ईंटखेड़ी परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। पुलिस टीम का सराहनीय योगदान- इस कार्यवाही में निरीक्षक आशीष सप्रे, उप निरीक्षक रिंकू जाटव, विजय सिंह भाटी, सहायक उप निरीक्षक बैनीप्रसाद मीना, सीताराम डेहरिया, प्रधान आरक्षक सतीश जाट, अरविंद जाट, सुंदरलाल,आरक्षक जितेन्द्र गिरी , प्रशांत तोमर, महिला आरक्षक रेखा चौधरी की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 02 अगस्त, 2025