क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के स्काउटस एंड गाइडस ने शनिवार को स्थानीय कालीबाड़ी मंदिर में और उसके आसपास परिसर में पौधरोपण किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका डॉ विजया यादव एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित स्काउट एंड गाइड प्रभारी शिक्षक एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। ईएमएस/ मोहने/ 02 अगस्त 2025