गाडरवारा जबलपुर (ईएमएस)। स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के परिपालन में रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉक्टर दर्शन सिंह किरार द्वारा एड्स पखवाड़ा अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण प्राचार्य डॉ. पी.एस. कौरव एवं हिंदी विभागध्यक्ष डॉ. जवाहरलाल शुक्ला के द्वारा प्रमाण पत्र, पेन, डायरी आदि सामग्री पुरस्कार के रूप में वितरित की गयी द्य प्रतियोगिताएं जैसे- पोस्टर निर्माण-प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा वर्मा, द्वितीय स्थान सोनाली रजक, तृतीय स्थान नेहा कौरव, निबंध प्रतियोगिता-में प्रथम स्थान पिंकी राजपूत, द्वितीय स्थान दिव्या राजपूत, और तृतीय स्थान प्रियंका धानक स्लोगन निर्माण प्रतियोगिता-में प्रथम स्थान यशोदा खंगार, द्वितीय स्थान चेष्टा भार्गव, एवं तृतीय स्थान सोनाली रजक, भाषण प्रतियोगिता- में प्रथम स्थान चेष्टा भार्गव, द्वितीय स्थान पर अनीता जाटव इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता -में प्रथम स्थान संध्या धानक द्वितीय स्थान स्मिता पटेल एवं तृतीय स्थान पर पूजा कौरव का रहा द्य कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. दर्शन सिंह किरार के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रो.एस के नायक डॉ. टीकाराम,डॉ कमलेश डेहरिया, डॉ. सोनिका सहाय,डॉ. अरुणिमा नामदेव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालीन विद्यार्थी प्रिया दुबे,अनीता चौधरी, प्रतिभा राजपूत पूजा वर्मा श्रद्धा चमार, संजीव केवट, आकाश धानक, , आकाश मिर्धा,सुरेंद्र सिंह अहिरवार की उपस्थिति रही । ईएमएस / 08/12/2025