गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। समीपवर्ती दुभा घाट जमुनिया नर्मदा तट स्थित मेला प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर कथावाचक पंडित धर्मेंद्र शास्त्री जी महाराज ने भक्तों को प्रहलाद चरित्र, अजामिल उपाख्यान तथा समुद्र मंथन सहित कई दिव्य प्रसंगों का रसपान कराया। पंडित शास्त्री जी ने कहा कि भगवान की भक्ति आयु की नहीं, मन की होती है। प्रहलाद जी ने बचपन से ही भगवान की आराधना की और विपत्तियों के बीच भी भक्ति का मार्ग नहीं छोड़ा। भगवान नरसिंह ने स्वयं बैकुंठ से प्रकट होकर प्रहलाद जी की रक्षा की और उन्हें गोद में बैठाकर आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात समस्त भक्तों ने बाली-बामन अवतार कथा, श्रीराम जन्म तथा श्रीकृष्ण जन्म के पावन प्रसंगों का श्रवण किया। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ी रही।मणि नागेंद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सरदार सिंह पटेल, गोटेगांव विधानसभा विधायक महेंद्र नागेश, राजू राजपूत, मुकेश राजपूत, यशपाल राजपूत, मंजा पटेल, बबलू पटेल (सरपंच), अभिषेक पटेल, आशीष पटेल, रघुनाथ राय, कंछेदी पटेल सहित अन्य भक्तों ने व्यासपीठ पर पहुंचकर कथावाचक पंडित धर्मेंद्र शास्त्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और मां नर्मदा से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। माखन चोरी लीला, बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा आज 8 दिसंबर, सोमवार : माखन चोरी लीला, बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा 9 दिसंबर, मंगलवार : श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह उत्सव, 10 दिसंबर, बुधवार : सुदामा चरित्र एवं कथा विश्राम दुभा घाट के मेला प्रांगण में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे हैं और आध्यात्मिक वातावरण का आनंद ले रहे हैं। ईएमएस / 08/12/2025