गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। नगर में सोमवार को आयोजित स्पेशल पुनरीक्षण मतदाता सूची कार्यक्रम के तहत नगर के सभी वार्डों में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से संबंधित समस्त फॉर्म एकत्र किए गए तथा जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है या जिनके दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे मामलों की विस्तृत जानकारी भी संकलित की गई। सभी विवरणों को बीएलओ को सौंपते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य समय पर और सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण हो सके। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अंजनी सोनी, ठाकुर बाबा वार्ड पार्षद जितेंद्र पुरोहित, गुरुनानक वार्ड से दीपक खरया, गोविंद कहार, पंचम साहू, योगेंद्र पटेल, चंद्रशेखर, समस्त बीएलओ तथा सभी वार्डों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ। ईएमएस / 08/12/2025