राज्य
08-Dec-2025


गोटेगांवजबलपुर (ईएमएस)। शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट विद्यालय में कालेज चलो अभियान सत्र 2025-26 के प्रथम चरण के तहत ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय की टीम का शिक्षक संजीव नाहर एवं विद्यार्थियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। अभियान के दौरान कक्षा 12वीं के कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक गतिविधियों तथा उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक तिवारी, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने पुस्तकालय, वर्चुअल क्लासरूम, कंप्यूटर प्रयोगशाला, खेल गतिविधियों सहित महाविद्यालय की विशेष सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला। डॉ. सुरेश मिश्रा ने ‘गांव की बेटी’, आवास छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सहित महाविद्यालय में संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी।डॉ. शिल्पा चौकसे, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, उसके तकनीकी पक्षों तथा सावधानीपूर्वक फॉर्म भरने के संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने क्रेडिट बैंक व कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। डॉ. राघवेंद्र सिंह, प्राध्यापक हिंदी ने मेधावी छात्र योजना, एनएसएस तथा शुल्क सहायता योजना के बारे में छात्रों को अवगत कराया।विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संजीव नाहर ने विद्यालय और अभियान टीम के बीच समन्वय का कार्य किया तथा छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जिज्ञासाएँ रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश, पाठ्यक्रम चयन आदि विषयों पर महाविद्यालय टीम से प्रश्न पूछे जिनका समाधानकारी उत्तर टीम द्वारा दिया गया। इस अवसर पर शिक्षक कृष्ण कुमार पंद्र, प्रीतम सिंह पटेल सहित विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रही। बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। ईएमएस / 08/12/2025