- पास में दोनो परिवारो की दुकानें, शेड डालकर अतिक्रमण करने को लेकर हुआ था विवाद भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में तीन युवकों द्वारा एक महिला पर खौलता हुआ तेल डालने से बुरी तरह झुलसी महिला की हमीदिया अस्पताल में चार दिन चले इलाज के बाद गुरुवार सुबह मौत हो गई। घटना बीती रविवार रात को अन्ना नगर इलाके में हुई थी। आरोपी और मृतका महिला का परिवार आपस में रिश्तेदार है, जिनका अन्ना नगर रोड पर दुकान के बाहर टीन शेड डाल कर अतिक्रमण करने को लेकर विवाद चल रहा था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्ना नगर निवासी मुकेश प्रजापति अंडे का ठेला लगाने के साथ पंचर की दुकान भी चलाता हैं। उनके ही रिश्तेदार कमलेश प्रजापति बगल में ही नाश्ते और किराने की दुकान संचालित करते हैं। कुछ दिन पहले बारिश से बचाव के लिए मुकेश ने दुकान के बाहर टीन शेड डाल दिया था। इसी बात को लेकर कमलेश ने नगर निगम से शिकायत की थी, जिसके बाद निगम ने शेड हटा दिया। लेकिन जब मुकेश ने दोबारा शेड लगा दिया, तो रविवार 3 अगस्त की रात कमलेश, उसका नाबालिग बेटा और रिश्तेदार विनीत विरोध करने पहुंचे। बातचीत से शुरु हुआ विवाद के दौरान मुकेश के बेटे यश से उनकी गाली-गलौच और फिर मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव करने आई मुकेश की पत्नी कांति प्रजापति के साथ आरोपियो ने गाली-गलौच की और कमलेश ने गुस्से में आकर समोसे तलने वाली कड़ाही को उठाकर उसका खौलता हुआ तेल रिश्ते की भाभी कांति पर उड़ेल दिया। गर्म तेल शरीर पर डालने से कांति करीब 70 फीसदी झुलस गई थी। इस दौरान गर्म तेल तेल की चपेट में आने से आरोपी देवर कमलेश भी 30 फीसदी झुलस गया। दोनो को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां करीब चार दिन चले इलाज के बाद कांति की मौत हो गई। उस पर तेल फैकनें वाले उसके आरोपी देवर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया था। महिला की मौत के बाद अब आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर एक नाबालिग आरोपी सहित दो को गिरफ्तार किया गया है, किशोर अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। वहीं आरोपी विनीत फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। जुनेद / 7 अगस्त